Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ देहात मण्डल कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में सिद्ध धर्मशाला में हुई सम्पन्न*

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।1 अगस्त 2021

श्रीडूंगरगढ़ देहात मण्डल की कार्यसमिति की मीटिंग सिद्ध धर्मशाला श्रीडूंगरगढ़ में हुई भारत माता,प.दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीरों के आगे दीप प्रज्वलन के साथ मीटिंग की शुरुआत की, जिसकी अध्यक्षता जिलामंत्री अगरसिंह पड़िहार ने की । मण्डल कार्यसमिति की इस मीटिंग को लेने कोलायत से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ देहात मण्डल के प्रभारी श्याम सुन्दर पंचारिया ने शशक्त मण्डल के साथ बूथों की कार्यसमिति बनाने के लिए मण्डल के कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया, जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर सरंचना के लिए प्रेरित करने के साथ पार्टी की रीति-नीति के बारें में बताया,
मीटिंग को पूर्व चैयरमेन शिव स्वामी एंव पूर्व जिलापरिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने भी संबोधित किया मीटिंग में अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यसमिति सदस्य रोशन अली,जिलाकार्यसमिति सदस्य विक्रम सिंह,जिला मंत्री अरविंद चारण, मण्डल महामंत्री जगदीश पारीक ,महामंत्री मोहननाथ सिद्ध,उपाध्यक्ष भागीरथ सिंह झंझेउ,पंचायत समिति सदस्य मोहन कुलड़िया,महेन्द्र सिंह लखासर,युवा मोर्चा अध्यक्ष उत्तमनाथ सिद्ध,रतनसिंह ,मांगूसिंह , हड़मान शर्मा मनकरासर,पूर्व सरपंच श्रवण बेनिसर, भागीरथ शर्मा आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे ।

error: Content is protected !!