Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ में पेंशनर दिवस पर पेंशनरों का सम्मान करते हुए अतिथि।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 26 जुलाई 2021
श्रीडूंगरगढ़ यहां पेंशनर भवन में सोमवार को पेंशनर दिवस के अवसर पर राजस्थान पेंशनर समाज द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए वरिष्ठ पेंशनर श्याम महर्षि ने कहा कि जीवन प्रकृति का दिया हुआ एक उपहार है। इसका सम्मान करें और आनंद के साथ इस उपहार का लुप्त उठाएं। इसके साथ ही पेंशनरों को उम्र के साथ साथ विभन्न कार्यो में सक्रिय भी रहना चाहिए। जिससे जीवन की सामान्य परेशानियों व बाधा से बचा जा सकें। मुख्य अतिथि पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने हर कठिनाई को आपसी सूझ बूझ व अनुभव से सुलझाने की बात करते हुए कहा कि पेंशनर हर विपरीत परिस्थितियों में भी अपने मनोबल को टूटने नहीं दें। जिला उपाध्यक्ष अनवर उस्ता ने समाज के लोगों से एकजुटता बनाए रखने की बात कही। सत्यदीप भोजक, बजरंगलाल सेवग ने कहा कि संवाद हीनता की दृष्टि से पेंशनर खुद को अलग रखें। इस दौरान 75 वर्ष पूर्ण कर चुकें 27 पेंशनरों का सम्मान किया गया। संस्था अध्यक्ष भंवर भोजक ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इनका हुआ सम्मान:
यहां राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा के भवन के आयोजित कार्यक्रम में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर जयसिंह चौहान, मालाराम नायक, अमरसिंह तंवर, केशरीचन्द मेघवाल, हीरालाल सांखला, रेवन्त सिंह राजपूत, नरेंद्र सिंह चौहान, जुगल किशोर प्रजापत, जसकरण कोटड़िया, लक्ष्मीनारायण जाट, मोहनराम जाखड़, हनुमान नाई, भींवाराम भार्गव, रामदयाल मेघवाल, रूपचंद सोनी, नफेसिंह जाट, मालाराम नाई, किशनलाल पुरोहित, करणी सिंह बाना, सवाई सिंह राजपूत, रेखाराम नाई, मालचंद सुनार, जयनारायण शर्मा, सवाई सिंह राजपूत, हड़मान मल पुरोहित, बाघसिंह राजपूत, मालाराम मेघवाल आदि का सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!