Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर आज युवाओ ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन। जाने बड़ी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 जुलाई 2021

श्रीडूंगरगढ़ आज ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा समर्थन पत्रो को सरकार तक कलेक्टर के माध्यम से भेजा।।
श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर कार्यकारी कलेक्टर एव ADM सिटी अरुण शर्मा जी को ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति,श्रीडूंगरगढ़ द्वारा ज्ञापन दिया एव साथ मे समर्थन पत्रों को भेजा।।
ज्ञापन में भेजा की क्षेत्र की यह प्रमुख मांग है तथा यहां आए दिन दुर्घटना की घटना होती है जिसके कारण इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ देते है यह अकेले श्रीडूंगरगढ़ समस्या न होकर सम्पूर्ण बीकानेर की समस्या है क्योंकि यहां रतनगढ़ से लेकर बीकानेर तक ट्रॉमा सेंटर नही है एव यह नेशनल हाइवे नंबर 11 होने के कारण यहां आवागमन होता रहता है एव यदि सरकार घोषणा करती है तो यहां अनेक दानदाताओ द्वारा भवन बनना सम्भव हो सकता है।।
एव युवाओं ने यह मांग प्रमुखता से रखी।।
एव कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
प्रतिनिधि मंडल में युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील तावणीया,अधिवक्ता अशोक भाटी,पार्षद रामसिंह जागीरदार, युवा नेता महेंद्र राजपूत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा,योगेश भारद्वाज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!