Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बड़े काम है फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा, सेहत से स्किन तक सभी को पहुंचाता है फायदा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 27 जून 2021

फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा कई समस्याओं में आराम दिला सकता है। फिटकरी देखने में रंगहीन होती है। ये ना केवल आपको कई रोगों से बचाने में मददगार है बल्कि ये किसी भी घाव को भरने में भी असरदार है। इसके साथ ही ये त्वचा से संबंधित दिक्कतों में भी काफी लाभकारी है। जानिए फिटकरी से क्या क्या फायदे होते हैं और ये सेहत के लिए किस तरह से लाभदायक है।

पानी से दूर करती है गंदगी
अगर आपके घर में ऑरो नहीं लगा है और पानी गंदा आ रहा है तो परेशान ना हो। ऐसा इसलिए क्योंकि फिटकरी आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार है। फिटकरी पानी से गंदगी को निकालने में कारगर है। इसके लिए बस आप फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोए। इसे करीब आधा मिनट तक पानी में घुमाए। इसके बाद पानी को ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद आप देखेंगे कि पानी में मौजूद सारी गंदगी नीचे बैठ जाएगी।

झुर्रियां और पिंपल्स में असरदार
फिटकरी नैचुरल एंटी एजिंग का काम करती है। अगर किसी के चेहरे पर झुर्रियां हैं तो उसे फिटकरी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको फिटकरी का ठीक तरह से इस्तेमाल करना है। आप बस फिटकरी को पानी में भिगोइए और चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं। इससे चेहरे की झुर्रियों और पिंपल्स पर आपको कुछ दिनों में असर दिखने लगेगा।

भरती है घाव 
अगर किसी के कही कट गया है तो उस पर फिटकरी घिसकर लगाने से खून निकलना रुक जाएगा साथ ही घाव को भरने में भी मदद होगी। इसे आप किसी भी छोटे घाव पर लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि फिटकरी की ज्यादा मात्रा शरीर में जाने से आपकी सेहत को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें।

पसीने की समस्या करेगी दूर
कई लोगों के पसीने में बहुत ज्यादा बदबू होती है। अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो आप नहाने के पानी में बहुत थोड़ा सा फिटकरी पाउडर मिला दें। इस पानी से नहाएं आपको आराम मिलेगा।

error: Content is protected !!