Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक की अनुशंसा पर शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को एक ओर सौगात

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।26 जून 2021।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया क्षेत्र में बालिका शिक्षा के उत्थान को लेकर बेहतरीन सौगात दिलवा रहे है। श्रीडूंगरगढ़ में कन्या महाविद्यालय हेतु सैद्धांतिक प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के बाद विधायक गिरधारीलाल महिया की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के दुलचासर गांव की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं और विद्यालय क्रमोन्नयन सत्र 2021-22 से ही संचालित होंगे। इस बालिका विद्यालय के उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत होने से दुलचासर सहित आसपास के गांवों की बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण में उच्च माध्यमिक स्तर तक शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी और बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इस क्रमोन्नति पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा का आभार जताया है। वहीं क्षेत्र के अभिभावकों ने भी विद्यालय क्रमोन्नत करवाने पर क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया है। बता दें कि लंबे समय से दुलचासर गांव की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। इस मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के साथ मुलाकात कर क्षेत्रवासियों को यह सौगात प्रदान की है।

error: Content is protected !!