Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अशोक गहलोत ने बनाई पायलट को घेरने की रणनीति! अब क्या करेंगे सचिन?

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।22 जून 2021  राजस्थान के सियासी दंगल में अशोक गहलोत और सचिन पायलट  के बीच जारी घमासान तेज हो गई है. गहलोत समर्थक  विधायकों का गुट जी19 जहां बुधवार को गहलोत के समर्थन में जयपुर  में बैठक करने वाला है. वहीं, पायलट समर्थकों  ने मंगलवार को ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया है. वो ट्विटर पर ‘सचिन पायलट आ रहा है’ हैशटेग ट्रेंड करा रहे हैं. पायलट समर्थक विधायक मुरारी लाल मीणा और पायलट गुट के कई विधायक व नेता सोशल मीडिया पर इस मुहिम में कूद पड़े हैं. इस क्रम में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अपने घर के बाहर सचिन पायलट के संघर्ष के बैनर लगाया है. इस बैनर में पायलट के अलावा गाांधी परिवार नजर आ रहा है लेकिन दूसरे कांग्रेस के नेता नहीं.

वहीं, निर्दलीय विधायकों और बीएसपी से कांग्रेस में आए विधायकों ने बुधवार 23 जून को जयपुर में एक बैठक बुलाई है जिसमें वो अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे. यह बैठक जयपुर के एक होटल में शाम पांच बजे होनी है. नए बने इस ग्रुप में विधायकों की संख्या 19 है जिसमें 13 निर्दलीय और बीएसपी से कांग्रेस से आए छह विधायक हैं.

माना जा रहा है कि विधायकों का यह ग्रुप दबाव बनाने के तहत कांग्रेस आलाकमान से गहलोत सरकार में अपनी भागीदारी की मांग कर सकते हैं. पिछले हफ्ते भी इन्होंने बैठक कर कहा था कि जुलाई 2020 में जब सचिन पायलट ने बगावत कर सरकार को संकट में डाला था तब इन्होंने ही अशोक गहलोत की सरकार बचाई थी.

error: Content is protected !!