
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।4 जून 2021। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 12 जिलों में शेष रह रहे जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए राज्य सरकार को पुनः आरक्षण लॉटरी निकालने के निर्देश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग से कहा है कि वह आरक्षण की लाटरी पुनः कराए ताकि आगे की चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाये.। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि नगर पालिकाओं के गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं प्रभावित जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों/ वार्डों के पुनगर्ठन तथा आरक्षण के पुनः निर्धारण के कार्य के लिए नया कार्यक्रम शीघ्र जारी कर आयोग को अवगत कराएं. आयोग का कहना है कि इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग प्रभावित पंचायती राज संस्थाओं के नवीन/ संशोधित परिसीमन के अनुसार इनकी मतदाता सूची तैयार करा कर इनके आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा.
इन 12 जिलों में होने है पंचायती राज चुनाव
राज्य के 12 जिलों अलवर, बारां, दौसा, भरतपुर, धौलपुर जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर जिला परिषद एवं पंचायती समिति सदस्यों के चुनाव होने हैं. इनमें जनवरी 2020 में होने वाले आम चुनाव राज्य सरकार की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन के लिये जारी की गई अधिसूचनाओं को कोर्ट में चुनौती देने कारण नहीं हो सके थे. उसके बाद कोविड-19 के कारण चुनाव नहीं हो सके.











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण