Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ श्रीकरणी हेरिटेज रिसॉर्ट में होगा 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम – योग गुरु ओम कालवा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।19 जून 2021 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित श्री करणी हेरिटेज रिसॉर्ट में होगा 21 जून सोमवार प्रातः काल 06:30 से 07:30 बजे तक योग दिवस कार्यक्रम । राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा है। योग समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी, सीओ दिनेश कुमार रहेंगे। विश्वव्यापी योग अभियान को सफल बनाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल का अभ्यास राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार योगाभ्यास करवाया जाएगा जिसमें जिले के योग शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। सहयोगी योग शिक्षक के रूप में योग समिति के तहसील अध्यक्ष प्राकृतिक योग चिकित्सक घनश्याम गौड़ व तहसील उपाध्यक्ष राकेश परिहार योग प्रदर्शन में अपनी भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में पुलिस बल के जवान भी योगाभ्यास करेंगे ।कोरोना काल में भी योग चिकित्सा की अहम भूमिका साबित हुई । कार्यक्रम व्यवस्थापक श्री करणी रिसोर्ट के संस्थापक पवन सोनी व रणजीत सोनी।

error: Content is protected !!