Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेवा परमोधर्म धोलिया में जल सेवा, गायो को गुड़ खिला कर करनी सेना ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।13 जून 2021।

*सेवा परमोधर्म ग्रुप ने की धोलिया गांव में जल सेवा। 

श्रीडूंगरगढ़ सर्व परमोधर्म ग्रुप ने कल गांव धोलिया के ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी की सूचना प्राप्त होने पर ग्रुप के माध्यम से पानी पहुँचाया गया. गाँव में पानी की भारी किल्लत को ध्यान में रखते हुवे  ग्रुप निरंतर आमजन को जलसेवा पहुंचा रहा है। आज सेवा में आनन्द मारु, राकेश राठी, विनायक मोहता, केशव राठी और रोहित मारु ने सहयोग दिया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। सेवा परमोधर्म ग्रुप के सेवादार धोलिया में जल सेवा करते हुवे

करनी सेना ने महाराणा प्रताप जयंती मनाई।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना श्री डूंगरगढ़ ने आज गौशाला में गायों गुड़ खिला कर महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई । श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना शहर अध्यक्ष भवानी सिंह बीका,शहर उपाध्यक्ष विजय सिंह भाटी
शहर महा सचिव नरेंद्र (नरपत) सिंह कर्णावत
आदि उपस्थित रहे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।करनी सेना के कार्यकर्ता गायो को गुड़ खिलाते हुवे

श्रीडूंगरगढ़ शीतल जल की मशीन लगाई।

सांवरिया सेठ शीतल जल भंवर लाल जी शिवरतन जी सोमानी के द्वारा वार्ड 35 में वार्ड 40 में शीतल जल की मशीन लगाई गई जिसका उद्घाटन वार्ड पार्षद रजत आसोपा ने किया मौके पर उपस्थित रहे अशोक जी सोनी सुशील जी बोथरा डॉक्टर सहीराम जी श्री भगवान जी समाजसेवी सुरेंद्र जी चुरा जी भेरू दान जी आसोपा विमल पाराशर मंदिर पुजारी जी सांवरमल जी जोशी मनोज जोशी आदि।

error: Content is protected !!