Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गांव गांव से जुड़े गोसेवा में । अमावस्या को हुआ दान पूण्य जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 10 जून 2021

यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व शान्ति की कामना
तोलियासर गांव में गुरुवार को शनि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर यहां नवनिर्मित गणेश मन्दिर में यज्ञ किया। श्रद्धालुओं ने भेरवनंदी गौ शाला स्थित शनि मंदिर में पूजा अर्चना की। महिलाओं ने इस अवसर पर बड़ व पीपल का पूजन कर परिवार के लिए मंगल कामनाएं की। श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शान्ति यज्ञ में विश्व शान्ति के लिए आहुतियां दी। इस दौरान गिरधारीसिंहजी, मूलसिंह, लक्ष्मणसिंह, गोपालसिंह, गणेशसिंह, ओमसिंह, देवीसिंह, राजूसिंह राजपुरोहित मौजूद थे।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। तोलियासर गांव में शनि जयंती के अवसर पर शान्ति यज्ञ करते श्रद्धालु।

नन्दी गोशाला में गाय का पूजन व नन्दियों को सवामणी गोशाला में दानपुण्य

तोलियासर गांव की भैरव नन्दी गोपाल गोशाला में गुरुवार को अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गौ पूज किया और करीब अढ़ाई सौ नन्दियों को सवामणी का प्रसाद खिलाया। गोशाला के व्यवस्थापक राजाराम राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर दिल्ली के मनमोहन मूंधड़ा व संगीता मुकेश मोहता द्वारा नन्दियों को सवामणी खिलाई गई। गोशाला में श्रद्धालुओं ने नन्दियों को गुड़, चारा व पशुआहार खिलाया। गांव के नरपतसिंह राजपुरोहित ने दस थैला बाजरी का दलिया नन्दियों के लिए दिया है। राजपुरोहित ने बताया कि यहां श्रीडूंगरगढ़ के चुनीलाल सोमाणी परिवार ने दो नन्दी घर का निर्माण करवाया है। इसके अलावा गोशाला दीवार के निर्माण में उदयपुर की वंदना देवी अशोक ओझा व सोवा के राधेश्याम राजपुरोहित ने आर्थिक सहयोग दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।
तोलियासर गांव की भैरव नन्दी गोपाल गोशाला में गाय का पूजन करते श्रद्धालु।

गोवंश के लिए गोशाला में लगाए 13 पंखे
लिखमादेसर के युवाओं की अनूठी पहल
लिखमादेसर गांव में जसनाथ नवयुवक संस्था के युवाओं ने भामाशाहों के सहयोग से गांव की हंसोजी गोपाल गोशाला में गोवंश के लिए पंखे लगाए और आजाद गोवंश को 5 क्विटल पशुआहार खिलाया। संस्था के युवाओं ने प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए गोशाला के छोटे बछड़ो व बीमार गोवंश के लिए बने आईसीयू वार्ड में युवा भामाशाहों के सहयोग से 13 पंखे लगाए हैं। गोशाला अध्य्क्ष रामकरण नाथ, मंत्री फुसनाथ महिया, प्रभुनाथ, रामप्रसाद पारीक, बजरगलाल, मदननाथ आदि पदाधिकारीयों ने युवाओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा संस्था के युवाओं ने अमावस्या के अवसर पर गांव में घूमने वाले आजाद गोवंश को ट्रेकर ट्रॉली के माध्यम से 5 क्विटल खळ चुरी का घोल बनाकर खिलाया। संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गांव में हर अमावस्या पर आजाद गोवंश को चारा व पशुआहार खिलाया जाता है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। लिखमादेसर गांव के युवा गायो की सेवा करते हुवे

error: Content is protected !!