Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बड़ी खबर:जयपुर में आरएएस अफसर का शव पटरियों पर मिला। सुसाइड़ नोट में खुलासा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 जून 2021। जयपुर राजधानी जयपुर में आज सवेरे एक आरएएस अफसर का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शव रेलवे की पटरियों के बीचों बीच पड़ा था और कई मीटर तक शव के टुकड़े फैले थे। इस बारे मंे वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।

जांच करने पहुंची करधनी थाना पुलिस ने बताया कि कनकपुरा रेलवे फाटक के नजदीक पटरियों पर शव मिला। उनके पास मिल दस्तावेजों के आधार पर पहचान मोहन सिंह के रुप मंे की गई। परिजनों से बातचीत की गई तो पता चला कि वे आरएएएस अफसर हैं और महिला एवं बाल विकास से जुडे हैं। करधनी पुलिस ने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड़ नोट भी बरामद हुआ है। उसमें मानसिक परेशानी समेत अन्य बातों का जिक्र है।

मामला आरएएस अफसर से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने सुसाइड़ नोट का खुलासा नहीं किया है। शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और इस बारे में पुलिस अफसरों को सूचना दी गई है। पुलिस अफसर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सरकार के प्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि मोहर सिंह वैशाली नगर में स्थित एक पाॅश काॅलोनी में रहते थे।

error: Content is protected !!