
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 जून 2021। राजस्थान में कल (8 जून) से लॉकडाउन (lockdown) में कई तरह की रियायतें मिलने की संभावना है. सरकार ने इसे मोडिफाइड लॉकडाउन- 2 का नाम दिया है. रविवार को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में संशोधित लॉकडाउन-2 पर चर्चा हुई. बैठक में आए मंत्रियों के सुझाव के आधार पर गृह विभाग आज विस्तृत गाइडलाइन (Guideline) जारी करेगा.
कई तरह की रियायतें दिए जाने की संभावना:
– प्रदेश में बाजारों के खुलने का समय बढ़ाया जाएगा.
– दिन में 12 बजे की जगह शाम 5 बजे से कर्फ्यू का समय किया जाएगा.
– लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट मिलना तय.
– सभी तरह की दुकानें खुलने का समय 4 बजे तक किया जाएगा.
– मेडिकल की दुकानें पहले की तरह पूरे समय खुलेंगी.
– पब्लिक और प्राइवेट ट्रासंसपोर्ट को चलाने और एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन की छूट के अलावा बाकी पांबदियां जारी रहेंगी.
– शादी समारोह पर पांबदी जारी रहेगी.
– हाट बाजार, मेलों पर पाबंदी.
– फल सब्जी की दुकानें, मंडियां खुलने का समय सुबह 6 से शाम 4 बजे संभव.
– बैंक, फाइनेंसिल इंस्टीट्यूट 4 बजे तक खोलने का समय संभव.
– स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, लाइब्रेरी बंद.
– सभी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक समारोह बंद.
– श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक केंद्र बंद रहेंगे.
आजीविका के लिए उचित संतुलन स्थापित करने के संबंध में सुझाव दिए:
इस दौरान मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने जीवनरक्षा के साथ-साथ आजीविका के लिए उचित संतुलन स्थापित करने के संबंध में सुझाव दिए. मंत्रिपरिषद ने केंद्र द्वारा प्रदेश में ब्लैक फंगस की दवा की अपर्याप्त आपूर्ति पर चिंता व्यक्त की और रोगियों की संख्या के अनुपात में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के साथ अधिक समन्वित प्रयास करने पर बल दिया. साथ ही, राज्य के स्तर पर विभिन्न कम्पनियों से भी सम्पर्क करने पर जोर दिया. एक सरकारी बयान के अनुसार मंत्रिपरिषद ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि संकट के इस समय में ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए विशेष विमान मुम्बई भेजकर राज्य सरकार ने रोगियों की जीवन रक्षा के लिए जरूरी इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की है. बैठक में ब्लैक फंगस के रोगियों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाने पर बल दिया गया.











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर