श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 5 जून 2021 आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मोमासर मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत के नेतृत्व बड़, पीपल सहित प्राणवायु उपलब्ध करवाने वाले वटवृक्ष लगाए गए।
सैकड़ों पेड़ पौधों में पानी डाला गया जिसमें जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, सुंदर भार्गव, भागीरथ प्रजापत (गुरुजी), पूर्व उपसरपंच प्रतापमल नाहटा, सुनील प्रजापत, संतोष प्रजापत, मांगीलाल पण्डिया इत्यादि मौजूद रहे।
घर पर रहे, स्वस्थ रहे।।

श्रीडूंगरगढ़ आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अम्बेडकर कॉलोनी के युवा संगठन के युवाओं ने इस महामारी में पेड़ पौधों के महत्त्व को समझते हुए वृक्षारोपण किया
युवाओं ने शमशान भूमि , रामदेव जी मंदिर व भोमदास जी बगेची में पेड़ पौधों लगाए
मौके पर चेतराम मेघवाल , भलाराम और बेगराज मेघवाल ने युवा संगठन के पर्यावरण संरक्षण के इस फैसले का स्वागत किया व युवाओं की प्रशंशा की ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भादर , राहुल , मांगीलाल , संदीप जयपाल , भगीरथ , श्रवण , सोनू , घनश्याम , सुरेश , प्रह्लाद व सुनील मौजूद थे

मोमासर श्रीडूंगरगढ़
पूर्व सरपंच स्व. श्री रामूराम जी गोदारा के सुपुत्र सामाजिक कार्यकर्ता, सुख दुख के साथी मनफूल गोदारा के जन्मदिन पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज खेल मैदान मोमासर में पेड़ लगाए गए। गोदारा ने समाज को संदेश दिया कि वो इस कोरोना महामारी के चलते समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया जन्म दिन पर पार्टी ना कर पेड़ लगाए जिसमे पर्यावरण और हमारे लिए अच्छा रहेगा पेड़ लगाने में सहयोग रहा ,ग्राम पंचायत मोमासर के उपसरपंच जुगराज जी संचेती प्रभु राम जी गोदारा ,जतन लाल जी मेघवाल ,सुगना राम प्रजापत जगदीश बेरा ,आसू राम नैण, रणजीत गोदारा, शंकर गोदारा ,बाबूलाल गर्ग साथियो मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाकर समाज को संदेश दिया कि सभी पेड़ लगाए और अपने पर्यावरण को बचाये ।

श्रीडूंगरगढ़।विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को कस्बे के श्री शिवाजी विद्या मंदिर स्कूल में पंचायत समिति प्रधान की अगुवाई में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान सावित्री गोदारा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण प्रत्येक प्राणी के जीवन के लिए आवश्यक है।यह बात सदियों से हमारे पूर्वज मानते और अपनाते रहे हैं।पूर्व प्रधान केशराराम गोदारा ने पर्यावरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समय के साथ विकास की महत्वाकांक्षा में मानव जाति ने पर्यावरण को बहुत हानि पहुँचाई है। जिसका अभ्यास हमें कोरोना महामारी के दौरान हुआ है।कांग्रेस नेता राधेश्याम सारस्वत ने कहा कि कोरोना की जंग हम तभी जीत पाएंगे जब हम स्वच्छ पर्यावरण में प्रकृति के संघ रहेंगे। इस दौरान पूर्व पार्षद संजय करनानी,सत्यनारायण चौधरी, मूलचंद स्वामी,हीरालाल तुनगरिया,सुरेंद्र कुमार महावर,प्यारेलाल ढुकिया,रामकिशन गावड़िया, सुनीता सैनी,प्रभुराम गोदारा,ओमप्रकाश स्वामी,रमेश प्रजापत,मदनलाल माली,शिव दर्जी,रमेश व्यास,ख्यालीराम महावर,सुभाष कस्वां आदि उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़।विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को कस्बे के श्री शिवाजी विद्या मंदिर स्कूल में पंचायत समिति प्रधान की अगुवाई में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यालय महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट के हरित आन्दोलन के तहत महापुरुष समारोह समिति के तत्वावधान में किसान छात्रावास एवं ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय में पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्रीगोपाल राठी ने पेड़ों को जीवन की अमूल्य धरोहर बताते हुए आमजन को दृढ़ संकल्प के साथ हरित आन्दोलन से जुड़ने की अपील की।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संतोष आर्य ने सभी जीव जंतुओं एवं मानव सभ्यता के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक बताते हुए अधिकाधिक पेड़ लगाने का आहवान किया। साहित्यकार चेतन स्वामी एवं समिति संयोजक सुशील सेरडिया ने बताया कि जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट एवं पर्यावरण प्रेमी जतन पारख ने हरित आन्दोलन के तहत श्रीडूंगरगढ़ में 50 हजार पेड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया है ,जिसमें आमजन की भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण का यह महाअभियान चलाया जाएगा।
वृक्षारोपण शुभारम्भ कार्यक्रम में डॉ सहीराम धतरवाल, समाजसेवी विजयराज सेवग, के एल जैन, विजय महर्षि, कानाराम तरड़, कुम्भाराम घिंटाला,हरिराम सारण, रामप्रताप जाखड़, अशोक पारीक,भंवरलाल जाखड़, तथा सीएमएचओ के स्टाफ ने पेड़ लगाकर आमजन को हरित आन्दोलन से जोड़ने का संकल्प लिया। शहर में अब प्रति दिन निशुल्क पेड़ों की पौध उपलब्ध करवाई जाएगी।













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर