Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

33 लाख परिवारों को 1000 हजार रुपये की दूसरी क़िस्त जारी। जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 4 जून 2021 मुख्यमंत्री गहलोत का संवेदनशील निर्णय । 33 लाख परिवारों को एक हजार की दूसरी किस्त जारी, आजीविका का संकट झेल रहे प्रत्येक परिवार को अब तक 5500 रुपये की सहायता दी गई है राज्य सरकार ने वहन किए 1815 करोड रुपए
कुल 330 करोड़ की राशि जारी की गई। इसमें से तीन सौ करोड़ RISL, 30 करोड़ जिला कलेक्टरों को हस्तांतरित किये। यह राशि जरूरतमंद परिवारों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी, यह सहायता कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत देगी,
छोटे दुकानदारों, रिक्शा चालकों निर्माण श्रमिक, बीपीएल ,स्टेट बीपीएल गरीब एवं असहाय परिवार, सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित को होगी देय।

error: Content is protected !!