
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 4 जून 2021।
एक तो कोरोना का संकट ऊपर से इस गर्मी के मौसम में क़स्बे के विभिन्न वार्डो में पेयजल की समस्या ने आमजन को परेशान कर रखा है, जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर वार्ड वासियों और पार्षदों में रोष व्याप्त है पेयजल समस्या से आक्रोशित भाजपा वार्ड पार्षदों के समूह ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता का घेराव कर विरोध जताया और वार्डों में पेयजल समस्या के समाधान की मांग की
, इनका कहना था कि पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग और ठेकेदारों को बार बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है इसके चलते वार्डवासियों को महंगे दामों में पानी मंगवाना पड़ रहा है पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से ठेकेदारों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग भी की है । इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ , युवा पार्षदगण लोकेश गौड़,विक्रम सिंह शेखावत,भरत सुथार,रामसिंह जागीरदार,रजत आसोपा,पवन उपाध्याय,गोपाल प्रजापत,महेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा,निखिल आदि ने रोष प्रगट किया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर