Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कल से खुलेगे बाजार , हुई कन्फ्यूजन दूर पढ़े पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।1 जून 2021। राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ बाजार भी कल खुलेगा। राज्य सरकार की गाइड लाइन में जिस शहर में 10 परसेंट से पॉजिटिव रेट कम है उस शहर को खोला जाए। बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आज अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया है की व्यापारियों को दुकाने खोलने दी जावे। ओर ये निर्णय उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारियों के उपर छोड़ दिया हैं जहां कोरोना फैलना का ज्यादा डर ह वहां छूट नही दी जावे । श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने भी कहा ह की श्रीडूंगरगढ़ बाजार की पॉजिटिव रेट 10% से कम ह इसलिए पूरे बाजार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोल दिया जावे। साथ ही उपखण्ड अधिकारी ने कहा ह की कहि भी गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ ह तो निर्णय वापिस ले लिया जाएगा।तथा दुकानदार पर करवाई होगी
प्रशासन के इस निर्णय पर व्यापारियों ने खुशिया जताई ह । बाजार में कल मिठाई, जनरल , कपड़े, जूता आदि सभी दुकाने सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेगी।

Watch & share, subscribe chenal.

फिि

error: Content is protected !!