
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 30 मई 2021। क्षेत्र की हर छोटी मोटी न्यूज ओर आपका हर मुद्दा हुठाने केे संकल्प के साथ श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज सदैव आपके साथ। आज आडसर बास 31 नंबर वार्ड वासियों की मांग पूरी हुई । 15 साल से रोड के बीच में से खंबा हटाया है 10 पोल नया लगाया है ओर जहां भी तार वार्ड में खराब है वहां पर नया लगाया गया नीचे झूलते तारो को भी ऊपर करवाया गया है। वार्ड पार्षद श्याम सुंदर दर्जी सहित अनेक वार्डवासि मौजूद रहे जिसमे सुरेश स्वामी, पूर्ण नाथ जी सिद्ध ,चतर नाथ, नोरंग नाथ, सहीराम कलवानी, हेमाराम जाट ,भगवानाराम नाई, पुरखाराम जाट ,नवरत्न गुसाईं ,बंशीजी सिटी J.E.N, मुस्ताक दमामी,घनश्याम सोनी, ठाकर मल बरतिया, दानगर गुसाई, कानाराम जी गवारिया, डूंगरगर जी गुसाई, पवन पांडिया, समस्त वार्ड वासी(आडसर बास वार्ड नं 31)














अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर