Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज का असर शहर के आडसर बास में 15 साल पुराना रोड़ के बीच खम्भा हटाया।ओर नया लगाया पढ़े पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 30 मई 2021। क्षेत्र की हर छोटी मोटी न्यूज ओर आपका हर मुद्दा हुठाने केे संकल्प के साथ श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज सदैव आपके साथ। आज आडसर बास 31 नंबर वार्ड वासियों की मांग पूरी हुई । 15 साल से रोड के बीच में से खंबा हटाया है 10 पोल नया लगाया है ओर जहां भी तार वार्ड में खराब है वहां पर नया लगाया गया नीचे झूलते तारो को भी ऊपर करवाया गया है। वार्ड पार्षद श्याम सुंदर दर्जी सहित अनेक वार्डवासि मौजूद रहे जिसमे सुरेश स्वामी, पूर्ण नाथ जी सिद्ध ,चतर नाथ, नोरंग नाथ, सहीराम कलवानी, हेमाराम जाट ,भगवानाराम नाई, पुरखाराम जाट ,नवरत्न गुसाईं ,बंशीजी सिटी J.E.N, मुस्ताक दमामी,घनश्याम सोनी, ठाकर मल बरतिया, दानगर गुसाई, कानाराम जी गवारिया, डूंगरगर जी गुसाई, पवन पांडिया, समस्त वार्ड वासी(आडसर बास वार्ड नं 31)

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। वार्ड नम्बर 31 में पुराना खम्बा हटाते हुवे।

error: Content is protected !!