
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 29 मई 2021।श्रीडूंगरगढ़ आज कोरेना टीकाकरण क्षेत्र में 8 जगह होगा जिसमें 18+आयु वर्ग के तीन जगह व 45+ आयु वर्ग का टीकाकरण 5 जगह होगा। क्षेत्र में UPHC श्रीडूंगरगढ़, chc श्रीडूंगरगढ़ ओर मोमासर chc में 18 वर्ष आयु वग का टीकाकरण होगा। जिसमें 640 टिके उपलब्ध हैं कोविक्सिन टिका हैं। वही 45+के टिकाकरण सूडसर,लोडेरा,कल्याणसर नया,लिखमीसर उतरादा ओर जैतासर में लगेगा।वहां पर कोविशेल्ड वेक्सीन उपलब्ध हैं
वही क्षेत्र में कोरेना जांच सेम्पलिंग आज तीन जगह ह जिसमे मोमासर, उदरासर ओर तोलियासर में होगी। वही अब श्रीडूंगरगढ़ उपखंड की सभी सीएचसी व पीएचसी में रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है और इसकी रिपोर्ट भी मौके पर ही मिल जाएगी। ग्रामीण व दूर-दराज क्षेत्रों में हो रही परेशानियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा अब सभी सीएचसी पीएचसी पर यह जांच शुरू कर दी गई है । ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष आर्य ने बताया कि अस्पताल पहुंचने वाले उन रोगियों के लिए तुरंत जांच हो जाएगी जिनको कोरोना संबंधित लक्षण दिखाई दे रहे हैं और उनका इलाज भी समय पर शुरू हो जाएगा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर