
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 28 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ किसानों को मिलेगी बड़ी राहत विधायक गिरधारीलाल महिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि पटवारियों की हड़ताल की वजह से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों को कृषि कनेक्शन जारी होने में दिक्कत हो रही थी। जिस पर तहसील प्रशासन के साथ बैठक कर व एमडी से दूरभाष पर वार्ता कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। जिस पर संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्री के आधार पर खसरा व नाम परिवर्तन करवाने के आदेश श्रीडूंगरगढ़ डिस्कॉम से आज जारी करवा दिए गए है। विधायक महिया ने बताया कि किसान अब रजिस्ट्री के आधार पर खसरा में नाम परिवर्तन के लिए रजिस्ट्री की छायाप्रति लगानी होगी व आवश्यक होने पर मूल प्रति भी लगानी होगी।एक सौ रुपये के ज्यूडीशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी द्वारा प्रमाणित बांड देना होगा। जिससे प्रस्तुत किये गये दस्तावेज अव सूचना की संपूर्ण जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर