
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 22 मई 2021।
आज ग्राम पंचायत भवन उद रा सर में काडा वितरण की जिम्मे दारी , सरपंच किशनाराम गोदारा ने अपने पूरी टीम को दी, सरपंच ने कहा गांव में एक भी घर वंचित न रहे, उक्त अवसर पर ,BLO दुल दास ,श्याम सुंदर, anm संजू,कार्यकर्ता, गायत्री, भंवरी, साहीयका ममता, राजू, गांव के जागरूक, व्यक्ति, सुरजाराम मो ट, दुला राम गोदारा, लेखराम गोदारा,रामूराम पुनिया संतोष स्वामी शंकर नाथ, प्रभूदास टेकचंद , गंगाराम गोदारा सुनील तावनीया विक्रम गोस्वामी आदि ने अलग अलग वार्ड वाई ज, जिम्मेदारी ली, एक भी घर वंचित न रहे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम शर्मा ने कहा, आयुर्वेद इस संकट की घड़ी में रामबाण इलाज ह, और हम सब का प्रयास रहना चाहिए, अपने गांव, गली मोहल्ले में ,एक भी घर बिना का डा नहीं रहना चाहिए,धोलिया में भागीरथ गुरु रामचंद्र गोदारा सतपाल गोदारा वीनोद गोदारा सहीराम गोदारा










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।