Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आपणो गांव सेवा समिति की मोमासर में ऑक्सीजन व्यवस्था शुरू। पढ़े पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 25 मई 2021।
आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने मोमासर गांव सहित इसके आसपास के गांवों में जरूरतमंद रोगियों को सहजता से ऑक्सीजन सिलेंडर की निःशुल्क सुविधा मंगलवार को शुरू की है। समिती ने यहां की ग्राम पंचायत व टाइगर संस्थान को ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं। समिति अध्यक्ष मनोज कुमार डागा ने बताया कि यहां ग्राम पंचायत व सामाजिक संस्थान को आठ सिलेंडर ऑक्सीजन से भरे हुए उपकरणों सहित सुपुर्द किए हैं, जो कि चिकित्सकिय सलाह पर जरूरतमन्द रोगियों को श्रीडूंगरगढ़ के स्थान पर मोमासर में ही उपसरपंच जुगराज संचेती व सुभाष कमलिया से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। वहीं इन सिलेंडरों को समिति निःशुल्क रिफिलिंग भी करवाकर देगी। समिति के मदन सोनी ने बताया कि यहां सिलेंडरों की उपलब्धता से मोमासर व इसके आसपास क्षेत्र के जरूरतमंद रोगियों को सुविधा मिल सकेगी।

error: Content is protected !!