Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेवा भारती की प्रेरणा से गांवो में बांटे पांच सौ पांच सौ काढ़ा पैकेट। जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 21 मई 2021। 

सेवा भारती की प्रेरणा से किशन सिंह के सहयोग से धीरदेसर पुरोहितान सम्पूर्ण गांव में 500 काढ़े के पैकेटो का वितरण किया गया जिसमें वितरण में भागीदारी डॉ. दिलीप सिंह,एडवोकेट प्रकाश सिंह,उपसरपंच विनीता,दुर्गादान सिंह,सुखदेव सिंह,प्रभु सिंह,रामेश्वर सिंह,रवि सिंह,BLO परसाराम नाई,ANM अनिता रानी,आशा सहयोगिनी लक्ष्मी मेघवाल, सेवा भारती के भंवर लाल डूडी,दीनदयाल सारस्वत,लक्ष्मीनारायण भादू,सुभाष जी शास्त्री, ओर भेराराम जी डूडी आदि ग्रामीणजन अध्यापक एंव सेवा भारती के सदस्यों ने वितरण में सहयोग किया।

लाखनसर

सेवा भारती की प्रेरणा से ग्राम लाखनसर में भी पांच सौ काढ़ा पैकेट बांटे गये जिनमे आर्थिक सहयोग मूलनाथ जी मंडा पुत्र पुर्ख नाथ जी मंडा,भियानाथ जी पुत्र भानी नाथ जी  विशेष योगदान अध्यापक रामकुमार जी भार्गव एवं ओम जी डूडी आदि सेवा भारती के भंवर लाल डूडी,दीनदयाल सारस्वत,लक्ष्मीनारायण भादू,सुभाष जी शास्त्री, ओर भेराराम जी डूडी आदि ग्रामीणजन अध्यापक एंव सेवा भारती के सदस्यों ने वितरण में सहयोग किया।

error: Content is protected !!