Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

इस संस्था 500 इम्युनिटी बूस्टर काढ़े का किया वितरण। देखे पॉजिटिव न्यूज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 20 मई 2021

आज श्री जसनाथ नवयुवक संस्था लिखमादेसर ने कोरोना महामारी से गांव में बचाव के लिए इम्युनिटी बूस्टर 500 काढ़ा पैकेट घर घर वितरित किये । इसमे भामाशाह पूनमचंद जी पुत्र मालूराम जी पारीक हैं ।ये कार्य सर्वप्रथम श्री हँसोजी महाराज की बाड़ी में संत श्री सोमनाथ ओर गोगामेड़ी भगत हजारीराम जी से शरुवात करके फिर सम्पूर्ण गांव में वितरित किये
इसमे युवा योगेश गौतम इंदरपाल श्री भगवान रामरतन महेश लालनाथ किशन नथुनाथ पवन ज्याणी ओर संस्था अध्यक्ष बनवारी पारीक महामंत्री नानुदास ओर कोषाध्यक्ष पुखराज ज्याणी आदि युवाओ ने 2 -2 युवाओ की टोली बनाकर मास्क लगाकर घर घर वितरित किये और साथ मे बनाने की विधि के पत्रक भी दिए ।
लोगो से घरो में रहने और मास्क लगाने और दो गज दूरी रखने का भी आग्रह किया । संस्था पहले भी 1000 मास्क ओर 250 बोतल सेनेटाइजर वितरित कर चुकी हैं ।

error: Content is protected !!