Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सामाजिक संस्था फ्रेंड ग्रुप को मिला ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर।जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।20 मई 2021।कस्बे की सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप,कालूबास को कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा के लिए कस्बे के डागा परिवार द्वारा एक आक्सीजन Lकॉन्सेन्टरटोर मशीन भेंट की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता श्री पन्नालाल पुगलिया की प्रेरणा से कस्बे के कालूबास निवासी एवं जयपुर प्रवासी *श्री* *दौलत कैलाश डागा परिवार* *द्वारा संस्था को* *ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरटोर* *मशीन भेंट की है।आपणा गाँव सेवा समिति अध्यक्ष* समाज सेवी मनोज डागा एवं संस्था के उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया पार्षद पवन उपाध्याय,सत्यव्रत पुगलिया, पार्षद प्रतिनिधि श्याम पारीक,पवन सेठिया,विक्रम मालू,गौरीशंकर माली,इन्दर चंद उपाध्याय, प्रवीण पुगलिया, जगदीश उपाध्याय, योगेश सेवग,जगदीश उपाध्याय, राघवेन्द्र शास्त्री सहित अनेक कार्यकताओं की उपस्थिति में मशीन का लोकार्पण मंगल मंत्रोउचारण से किया गया।
संस्था के उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया एवं मंत्री बिमल चोरडिया ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर में इस संस्था का गठन हुआ है। वैश्विक कोरोना महामारी काल में संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुरूप लगातार एक के बाद एक सेवामूलक (मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि, जरूरतमंद परिवारो को राशन सामग्री किट , आयुर्वेदिक काढा, मास्क, सेनिटाइजर,प्लस ऑक्सोमीटर, इंफ्रारेड फोरहैड थर्मामीटर,प्रशानिक व स्वास्थ्य अधिकारियो एवं अग्रिम पंक्ति सेवादारों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करना आदि -आदि) गतिविधियां चलाई जा रही है।

हमारा ऐसा मानना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से संक्रमित रोगी जो घर पर रहकर इलाज करा रहा है उसके लिए यह ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरटोर मशीन जीवनदायिनी संजीवनी का काम कर सकता है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए *ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरटोर एवं* *ऑक्सीजन मीटर* *निःशुल्क* उपलब्ध होने पर दिया जायेगा

error: Content is protected !!