Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.दिलीप राजपुरोहित ने अपने ब्लॉक के उपस्वस्थ्य केंद्रों में मेडिकल सामग्री का किया वितरण।जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।18 मई 2021।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.दिलीप सिंह राजपुरोहित धीरदेसर ने कहा अपने क्षेत्र के ब्लॉक में कोरोना की द्वितीय लहर ग्रामीण क्षेत्रवासियों को ज्यादा चपेट में ले रही है जिससे मृत्यु दर भी इस आपदा में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है इसको देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.दिलीप राजपुरोहित ने अपने क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वॉरियर्स एंव फ्रंटलाइन वर्कर्स नर्सेज एंव क्षेत्र में सरकार द्वारा स्थापित किये किये गए quaratine सेंटरों में आइसोलेट रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए *धीरदेसर पुरोहितान एंव ग्राम पंचायत के हैड क्वार्टर सुरजनसर उपस्वास्थय केंद्र में प्लस ऑक्सिमिटर,2 वेपोरेजेशन मशीन,N-95 मास्क एंव कपड़े के मास्क,सैनिटाइजर,फेसशील्ड* का वितरण किया एंव अपने ब्लॉक के नर्सिंग स्टॉफ को पूर्ण विश्वास दिलाया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य हेतु किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो मैं हर सम्भव तैयार हूँ।
डॉ.राजपुरोहित स्वयं कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन सकारात्मक सोच के कारण डेली एक्सरसाइज एंव प्रॉपर मेडिसिन से एकदम स्वस्थ हो गए एंव आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव एंव सिटी स्कोर 0 होने के पश्चात अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद अब वापिस अपने क्षेत्र वासियों के लिए मानव सेवा के लिए सक्रिय हुए है।
पूर्व में कोरोना की प्रथम लहर में भी *डॉ.दिलीप सिंह धीरदेसर ने श्रीडूंगरगढ़ तहसील उपखण्ड कार्यालय में सैनिटाइजर चैम्बर का निर्माण करवाया था एंव पीएम केयर्स फंड में 51000/ राशि का चैक दिया था एंव डॉ.दिलीप सिंह की धर्मपत्नी ज्योति राजपुरोहित श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सदस्या थी जो कि अपना 5 वर्षो का सम्पूर्ण तनख्वाह भते मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाया एंव स्वयं दिन रात घर पर कपड़ो के हजारों मास्क बनाकर वितरण करवाया* जिससें पूरे क्षेत्र ने सराहना की थी।डॉ.दिलीप सिंह धीरदेसर ने कहा कि मेरे ब्लॉक में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो निःसंकोच मेरें से संपर्क कर सकते है मैं तत्काल समाधान करवाने की पूर्ण कोशिश करूंगा।
डॉ.राजपुरोहित धीरदेसर ने कहा कि हमारें ब्लॉक के अन्य गांवों के उपस्वस्थ्य केंद्रों में भी इसी प्रकार मेडिकल सामग्री का वितरण किया जायेगा।एंव डॉ.दिलीप राजपुरोहित द्वारा जोधपुर में भी संभाग के बड़े हॉस्पिटल महात्मा गांधी हॉस्पिटल के सामने अपने प्रिंस होटल में कोरोना मरीजो के परिजनों को रहने के लिए निःशुल्क सुविधा दे रहें है।एंव सभी समाजसेवियों एंव जनप्रतिनधियो से भी निवेदन किया कि अपने आस पास क्षेत्रों में कम से कम 2 पंचायतों में आवश्यक राहत सामग्री एंव मेडिकल सामग्री का वितरण करने का निवेदन किया।

error: Content is protected !!