
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।12 मई 2021। वर्तमान में कोरोना की वजह से हो रहे बेकाबू हालातों में हालांकि सभी डॉक्टर,नर्स और कर्मचारी कोरोना योद्धाओं के रूप में साहसिक कार्य कर रहे है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों को देखते हुए ओर अधिक उचित व्यवस्था करने की अति आवश्यकता है ,क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए चिकित्सा प्रशाशन एंव प्रदेश सरकार से हमारी अपील और मांग है कि श्रीडूंगरगढ़ के 125 गांवों और 40 वार्डो के नगरपालिका क्षेत्र सहित इतने बड़े क्षेत्र को देखते हुए कम से कम शहरी मुख्य चिकित्सा केन्द्र में दो कोरोना स्पेसलिस्ट डॉक्टर , ऑक्सीजन मशीनें,सलेण्डर की पूर्ण व्यवस्था एंव ग्रामीण प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था सहित उपयोगी चिकित्साकर्मियों की टीम लगाई जाए ताकि जनता को इस कोरोना महामारी की वजह से आ रही भयंकर परेशानी से लड़ने में उचित व्यवस्था एंव साधन मिल सकें और साधन की कमी से हो रही असामयिक मौतों पर अंकुश लगाया जा सके ।
श्रीडूंगरगढ़ में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हर कार्य मे सकारात्मकता के साथ जनता की भलाई के लिए मांग उठाने वाले पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ ने पत्र,ट्विटर और मेल के माध्यम से सरकार और प्रशाशन को वर्तमान स्थिति से अवगत करवाते हुए चिकित्सा से सम्बधित उचित व्यवस्था करने की मांग की है और जागरूकता के साथ कहा है की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह सुविधाएं शीघ्रता अति शीघ्र करके कोरोना को मात देने में यह महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएं ताकि हम सभी जनप्रतिनिधि,सामाजिक,राजनैतिक एंव जनता एक साथ मिलकर इस कोरोना महामारी को हराने में सफलता हांसिल कर सकें ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर