Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

युवाओं ने शोशल डिस्टेंस के साथ महाराणा प्रताप की जयंती मनाते हुए उनके साहसिक कार्यों को किया याद

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।9 मई 2021।श्रीडूंगरगढ़  महाराणा प्रताप की वीरता को याद करते हुए आज महाराणा प्रताप की जयंती युवाओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन पर लिखी वीरता की कविताओं का गुणगान करते हुए मनाई ।
क़स्बे के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तवणीया,संघ स्वयंसेवी कैलाश पालीवाल,धर्मरक्षक दीपक शर्मा,घनश्याम सुथार,विकास वर्मा,रामावतार सैनी,लेखराम ने महाराणा प्रताप की जयंती घर पर ही शोशल डिस्टेंस की पालना के साथ मनाई और उनकी वीर गाथाओं के बारें में विस्तृत से चर्चा करते हुए उनके मार्गदर्शन पर देशभक्ति एंव देशसेवा के नैक कार्य करने का संकल्प लिया ।

error: Content is protected !!