
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।3 मई 2020। श्री जशनाथ जी नवयुवक संस्था के युवाओं ने श्री हँसोजी महाराज की तपस्या स्थली अपने गांव लिखमादेसर में कैरोना प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भामाशाहो के सहयोग से गांव में घर घर 1000 मास्क ओर 250 बोटल सेनेटाइजर ओर जागरूकता के पत्रक बांटे । ओर ग्रामीणों को सदैव मास्क पहनने ओर सेनेटाइजर से हाथ धोने ओर भीड़ भाड़ से बचने और आपस मे दो गज दूरी ओर घरो में रहने की अपील की। इस जागरूकता अभियान में भामाशाह बीरबल पुत्र मदनलाल पारीक ओर राजू सोलंकी पुत्र मालाराम जी सोलंकी ओर माणक चन्द जी पुत्र भंवर लाल जी धाडे़वा का आर्थिक सहयोग रहा । जागरूकता अभियान की शरुवात संत सोमनाथ जी और गोगामेड़ी भगत हजारीराम जी मेघवाल से की ओर युवाओ ने हाथो में दस्ताने पहनकर ओर मास्क लगा कर 2 -2 युवाओ की संख्या में घर घर मास्क ओर सेनेटाइजर की बोतल ओर जागरूकता पत्र बांटे ओर युवाओं ने इस महामारी से अपने गांव को बचाने का संकल्प लिया इसमे .मदन मेघवाल रतिनाथ ओर युवा राजुनाथ पुखराज ओर नथुनाथ भंवरलाल रामरतन बाबूलाल योगेश नानुदास प्रभूनाथ आदि युवाओ ने घर घर जाकर वितरित किये












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर