
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 30 अप्रेल 2020। गौरक्षनाथ बस्ती वीर तेजा कॉलोनी संघर्ष समिति के सदस्यों ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान फैसला लिया है कि धरने को आगामी 31 मई 2021 तक स्थगित किया जाता है इससे पूर्व में लॉकडाउन व अनलॉकडाउन के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए धरने को सुव्यवस्थित चालू रखा गया ,जो आगे बढ़ाया जाता है सरकार से भी आशा करते है कि जल्द से जल्द पीड़ित लोगों को न्याय मिलें । यह फैसला संघर्ष समिति की गुरुवार को हुई वर्चुअल बैठक में तय किया गया वर्चुअल बैठक में संघर्ष समिति संयोजक हेमनाथ जाखड़,अध्यक्ष शिव तावणीयाँ,भंवरलाल जाट,देवकिशन शर्मा,छगन नाथ पंवार, भंवरनाथ सिद्ध, रामलाल सुथार ,मामराज चौधरी,हरलाल बाना,रतनसिंह राजपूत,बंशी बिश्नोई,भंवरलाल पुषिया, गोपालनाथ साहू,याशिन मनिहार, जगदीश बाना सहित सदस्य शामिल हुए ।
समिति संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने बताया कि 23 दिसम्बर 2019 से लगातार इस धरने को सोलह महीने से अधिक हो गया लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है ग़रीब एंव पीड़ित लोग न्याय की गुहार लगाये बैठे है सरकार से अपील करते है कि हमारे साथ न्याय करें प्रधानमंत्री जी ने मन की बात मै कहा था की आगामी महीने मै कोरोना के उपाय का पूरा ध्यान रखा जाये साथ ही मुख्यमंत्री जी ने भी कोरोना के प्रति सचेत रहने का निर्देश दिया है अत:केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करते हुवे आगामी 1 मई से 31 मई 2021तक धरने को सभी की सहमति से स्थगित किया जाता है पुन:सरकार से संघर्ष समिति आग्रह करती है की गरीबों को न्याय दे सधन्यवाद।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर