
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 मार्च 2021।
क्षत्रिय युवक संघ हीरक जयंती वर्ष 20-21 के अन्तर्गत गांव कितासर और धीरदेसर चोटियांन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।गाँव कितासर में करणी सिंह बीदावत के घर कार्यक्रम का संचालन गणेश वंदना के साथ भगीरथ सिंह सेरूणा ने किया ,उसके बाद संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक भरत सिंह सेरूणा ने संघ की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी और जेठू सिंह पुन्दलसर ने संघ की मासिक व पाक्षिक पत्रिका संघ शक्ति, पथ प्रेरक व संघ साहित्य के बारे में बताया कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक कल्याण सिंह, भगीरथ सिंह, महेंद्र सिंह जंझेउ सहित कितासर गांव से करणी सिंह, बहादुर सिंह, सवाई सिंह, मूल सिंह, श्रवण सिंह व सायर सिंह सहित 35-40लोग उपस्थित रहे
उसके बाद 12.30 से गांव धीरदेसर में माता जी मंदिर राजपूत धर्मशाला में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जेठू सिंह पुन्दलसर ने पूज्य तन सिंह रचित भगवती प्रार्थना का गायन करके कार्यक्रम की शुरुआत की, भरत सिंह सेरूणा ने संघ संदेश दिया और संघ के स्वयंसेवक कल्याण सिंह जंझेउ ने अधिक से अधिक बच्चों को संघ के शिविरों, कार्यक्रमों में भेजने की बात की गांव से भंवर सिंह, इंद्र सिंह, विजय सिंह, लक्षमन सिंह सहित 20-25लोग उपस्थित रहे













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर