Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ठुकरियासर पिकअप का कहर, दो बालक गम्भीर रूप से घायल ।जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के ठुकरियासर  गांव में आज दोपहर में दो बच्चों को पिकप ने मारी टकर हालत गंभीर बालको को बीकानेर रेफर कियाःगया हैं। गाँव के सरपंच अमराराम गांधी व सरस् सेना अध्यक्ष हनुमानसिंह गोदारा सहित गाँव वालों ने जताया विरोध कहा जब से सड़क नई बनी है तब से ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो गई हैं हर सप्ताह में एक दो हादसे बस स्टेंड पर होते हैं एक वर्ष पहले सरस् सेना व गाँव के भामाशाह ने चार बेरिकेट्स लगाए थे लेकिन रॉड स्पीड गाड़ियों की कम नही हुआ। सभी गांव बोलो ने प्रशासन को पन्द्रह दिन के अंदर इस्पीड ब्रेकर नही लगाए तो मेंन रॉड को बंद कर के ओर विरोध जताया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।ठुकरियासर ग्रामीणों का प्रशासन के प्रति आक्रोश।

error: Content is protected !!