Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राज्य स्तरीय साहित्यकार समारोह आज सृजन पुरस्कार और शब्द साधकों का सम्मान होगा आज देखे विशेष रिपोर्ट।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 मार्च 2021।
श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित संस्कृति भवन सभागार में राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के तत्वावधान में रविवार सुबह 10.30 बजे राज्य स्तरीय साहित्यकार समारोह होगा। समिति द्वारा मनाए जा रहे हीरक जयंती वर्ष के दौरान होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि इसमें राज्य भर से भाषा, साहित्य और संस्कृति के विद्वान भाग लेंगे और समय, साहित्य व समाज विषय पर चिंतन करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी होंगे तथा अध्यक्षता भाईचारा फाउण्डेशन के अध्यक्ष वेद व्यास व उद्घाटन वर्द्धंमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो. आर.एल. गोदारा करेंगे। इसके अलावा हिन्दी-राजस्थानी के प्रख्यात साहित्यकार मनोहरसिंह राठौड़ समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।
संस्था के उपाध्यक्ष बजरंग शर्मा ने बताया कि स्वागताध्यक्ष समाजसेवी जुगल किशोर तावणियां के सान्निध्य में होने वाले कार्यक्रमों के तहत संस्था की सर्वोच्च मानद उपाधि मल्लाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान सीकर के विद्वान रमेश जोशी को दिया जाएगा। इसी तरह डॉ. नंदलाल महर्षि स्मृति हिन्दी साहित्य सृजन पुरस्कार जयपुर के कवि कैलाश मनहर को व पं. मुखराम सिखवाल स्मृति राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार बीकानेर के व्यंग्यकार शंकरसिंह राजपुरोहित को दिया जाएगा।
संस्था के मंत्री और समारोह संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि यह वर्ष संस्था का हीरक जयंती वर्ष होने के कारण समारोह में भाषा, साहित्य, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए हिन्दी साहित्य संसद चूरू, राजगढ़ के डॉ. रामकुमार घोटड़, बीकानेर के नदीम अहमद नदीम, जोधपुर की रेणु वर्मा, दसोड़ी के गिरधरदान रतनू, बीकानेर के इन्द्रजीत कौशिक, श्रीडूंगरगढ़ की डॉ. संतोष विश्नोई व बीकानेर के मोहम्मद रफीक पठान, को ‘शब्द-साधक’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

error: Content is protected !!