
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 23 फरवरी 2021।
आज सरस धोरा पर श्री सरस जी महाराज मन्दिर मे श्री सरस गढ स्थापना दिवस का दो दिनो तक चला भव्य कार्यकर्म समाप्त हुवा I
दो दिनो तक चले इस कार्यकर्म मे कलश यात्रा और अनिल नागोरी एंड पार्टी के द्वारा भव्य जागरन और आज सूबह 27 कुंडी हवन मे 108 जोडो ने हवन मे मंत्रोचार पण्डित गोविंद जी पारीक पंडित रविशंकर जी पण्डित घेवरचंद जी सारस्वत व गुरुकुल के 51 पंडितो के द्वारा सम्पनं किया !
इस दोरान भक्तो की भारी संख्या मे भीड रही सरस प्रसादी का प्रोग्राम शानदार रहा !
धर्म सभा में राजस्थान क्षेत्र की काफी नामी गीरामी हास्तिया राजनितिक समाजिक व्यापरिक क्षेत्र की मोजुद रही ! धर्म सभा मे डॉ विवेक माचरा विप्र सेना के अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी सोहनलाल ओझा पालिका अध्यक्ष मानमल सारस्वत ब्रजलाल सारस्वत सम्पत सारस्वत बामनवाली आदि । सभी सरस् भगतो ने अपनी इच्छा अनुसार मन्दिर निर्माण में सहयोग दिया श्री सरसजी महाराज मन्दिर निर्माण समिति व सरस् सेना ने बुजुर्गों युवाओं का आभार जताया।
















अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर