

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।20 फरवरी 2021।
विधायक का दूसरा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्यअतिथि सवाईसिंह बीका ,विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ ओमप्रकाश, प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ,मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की भावी पीढ़ी है अतः विद्यार्थियों को अपने दायित्वों को समझते हुए शिक्षा के प्रति चिंतनशील होना चाहिए, समाज एवं राष्ट्र के प्रति मनन करना चाहिए । कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल 19 विद्यार्थियों एवं विद्यालय के भामाशाहो को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया । बच्चों ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में चांदराम चाहर, उपसरपंच पप्पूराम गोदारा, पोकरराम चाहर,भंवरलाल नाइ, रामकिशन शर्मा,लक्ष्मण गिरी, सहीराम मेघवाल, धन्नाराम जाखड़, आशुसिंह, सुरजाराम चाहर,भंवरलाल मेघवाल आदि गणमान्यजन मंचासीन रहे। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहे ।

प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी गणमान्य नागरिकों का आभार ज्ञापित करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका प्रियंका ने किया। वंदेमातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया














अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर