Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

देश मे कृषि क्षेत्र को मज़बूती देने के लिये ओर किसानो की आय को बढ़ाने वाला बजट हैं- जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।19 फरवरी 2021।

केन्द्रीय बजट (Budget 2021-22) को लेकर शुक्रवार को बीकानेर देहात भाजपा द्वारा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पधादिकारियो के साथ बजट पर चर्चा और सराहना करते हुए कहा कि यह ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’के लिए है और इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. यह बजट आम लोगों के ‘‘’उम्मीदों का बजट’ है
जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा बजट 2021 के दिल में गांव और किसान हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट में देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है. किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा. देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है. ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं.’’

भाजपा नेता रामगोपाल सुथार ने कहा कि इसमें किसानों के लिए ऋण आसान बनाने सहित कृषि क्षेत्र के लिए कई प्रावधान किये गये हैं.
मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने बजट को ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विकास’ के मंत्र से प्रेरित बताया और कहा कि यह गरीबों और किसानों को मजबूती देने के साथ ही देश की आर्थिक गति को तेज करने वाला है.
नगर पालिका चैयरमेन मानमल शर्मा ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि कोविड-19 महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा संतुलित बजट पेश किया गया, यह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं एक संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिये केन्द्र सरकार को बधाई देता हूं.’’
पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने भी बजट की सराहना की ।
पूर्व पार्षद तोलाराम मारू ने भी बजट के विभिन्न बिंदुओं पर बताया ।
बजट की इस मीटिंग में महामंत्री महेश राजोतिया, प्रदीप जोशी,महावीर धामा, जीतू माली सहित भाजपा पार्षद,प्रत्याशी,प्रतिनिधि मीटिंग में मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!