
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 16 फरवरी 2021।
राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में समर्पण निधि अभियान चल रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए लोग अपनी इच्छानुसार राशि भेंट कर रहे हैं. लेकिन जोधपुर में राम मंदिर निर्माण के लिए एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला की अंतिम इच्छा के अनुसार उसके निधन के बाद परिजनों ने उसके गहने बेचकर 7 लाख रुपये से अधिक की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में भेंट किये हैं.
जानकारी के अनुसार समर्पण निधि अभियान के तहत राम मंदिर के लिये राशि जुटाने वाली जोधपुर की टीम के आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख हेमंत गोष्ट के पास हाल ही में एक फोन कॉल आया. फोन करने वाले बताया कि विजय सिंह गौड़ बोल रहा है. उसकी पत्नी आशा कंवर का निधन हो गया है. आशा कंवर की अंतिम इच्छा थी उसके सभी गहने श्री राम मंदिर निर्माण के लिये भेंट किये जायें. लिहाजा आशा कंवर की अंतिम इच्छानुसार हम उसके सभी गहने राम मंदिर निर्माण के लिये भेंट करना चाहते हैं. इस पर हेमंत गोष्ट ने कहा कि आप पहले आशा कंवर का अंतिम संस्कार कर लीजिये. उसके बाद उनकी अंतिम इच्छा पूरी कीजिये.

54 साल की उम्र में बीमारी के कारण हुआ निधन
जोधपुर के सूरसागर भुरटिया निवासी आशा कंवर का हाल ही में 54 साल की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया था. अपनी बीमारी दौरान आशा कंवर ने गत 1 फरवरी को पति विजय सिंह और बेटे के सामने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की थी. मध्यवर्गीय परिवार होने के बावजूद पति और उनके बेटे ने आशा कंवर की भावना को स्वीकार कर लिया.
समर्पण निधि स्वीकार करते भावुक हुए सदस्य
उसके बाद श्री राम समर्पण निधि अभियान में जुटे सदस्य आशा कंवर के घर पहुंचे. वहां परिजनों ने आशा कंवर की अंतिम इच्छा के बारे में उनको विस्तार से जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि आशा कंवर की इच्छानुसार उनके गहनों को बेचने के बाद 7 लाख 8 हजार रुपये आये हैं. परिजनों ने वो राशि समर्पण निधि के सदस्यों को सौंप दी. इस दौरान टीम के सदस्य भावुक हो गये और उन्होंने आशा कंवर की इस इच्छा को श्रीराम की अनूठी भक्ति करार दिया.












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर