Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के गांव में लगी आग लाखो का नुकसान देखे पूरे खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 फरवरी 2021

श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव सुरजनसर में शुक्रवार रात को तकरीबन 9:30 बजे आग लगी जिसमें काफी नुकसान हुआ है नोपाराम $रावताराम के घर के अंदर आग लगी थी दिव्यांग नोपाराम टेंट का काम करता था। करीब 350 रजाई,पथरने आग से हुए खाक,जिस कमरे में सामान रखा था,उसमें रात करीब साढ़े 9 बजे निकली लपटें,आस पड़ोस के लोगों ने बुझाई आग,तब तक हो चुका था लाखों का नुकसान।जिस कमरे में रखा था सामान उस कमरे की छत की पट्टियां टूट गई। आग लगने का कारण अभी तक कुछ पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि कुछ बिस्तर लाखनसर किराए पर दिए हुए थे,उनमें कोई बीड़ी की चिनखारी लगी हो सकती है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। कमरे में लगी आग पटिया टूटी हुआ नुकसान
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।रजाई पथरने जल कर हुवे खाख लाखो का नुकसान
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज

error: Content is protected !!