
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 11 फरवरी 2021।
घर घर से निधि संग्रहन टोलिया लगी ह । अभियान में।
हेमेरा श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत रुणिया बड़ा बास शेरेरा हेमेरा राजेरा आदि गांवों में निधि संग्रह की टोलियां घर घर जाकर राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह कर रही हैं। संघ के पालक कार्यकर्ता कोजू राम सारस्वत अभियान प्रमुख अधिवक्ता गौरीशंकर गेधर तथा दामोदर जी सारस्वत पुनीत स्वामी के मार्गदर्शन में सभी राम भक्तों, कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी हिंदू परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य लेते हुए घर-घर व गांव गांव पहुंच रही राम भक्तों की टोलियां और पूरा हिंदू समाज सहयोग देने के लिए पलख बिछाये बैठा तथा सामर्थ्य के अनुसार निधि समर्पण कर रहा है राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लियर ,जियानाथ पुत्र श्री भैरनाथ व पूरा परिवार निवासी रूणिया बड़ा बास ने किया राम मंदिर निर्माण में(51511/-) इक्यावन हजार पांच सौ ग्यारह रुपये का निधि समर्पण की।














अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर