
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।30 जनवरी 2021।
10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय गलतियां करने वाले छात्र अब एक फरवरी से 13 फरवरी तक ऑनलाइन सुधार सकेंगे.राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय गलतियां करने वाले छात्र अब इसे ऑनलाइन सुधार सकेंगे. राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क होगी.
13 फरवरी तक संशोधन
ऑनलाइन संशोधन की सुविधा एक फरवरी से 13 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी. ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया में छात्र माता-पिता के नाम की स्पेलिंग, जेंडर, माध्यम, जाति श्रेणी, पता व फोन नंबर, पूर्व शैक्षणिक योग्यता, हस्ताक्षर और फोटो आदि संशोधित कर सकेंगे.

नाम, जन्मतिथि में नहीं होगा बदलाव
छात्रों के लिए अपना नाम, जन्मतिथि और वर्ग परिवर्तन करना संभव नहीं होगा. ऐसा कोई भी संशोधन ऑनलाइन संभव नहीं होगा, जिसमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित होगा. ध्यान रखने वाली बात यह है कि फॉर्म में कोई भी संशोधन एक ही बार हो सकेगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 21 लाख से भी अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड परीक्षाएं 15 मई से 15 जून के बीच होने की संभावना है.
ऐसे करें ऑनलाइन संशोधन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट
rajeduboard.rajasthan.gov.inओपन करें .
आई.डी./ पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करें.
आवेदन पत्र के बाएं कोने में आवेदन पत्र क्रमांक टाइप करें.आवश्यक संशोधन करके लॉक/सेव करें.अपडेट फॉर्म को सबमिट कर दें.संशोधन प्रपत्र की एक कॉपी अपने पास रखते हुए दूसरी कॉपी को पोस्ट के जरिये बोर्ड को भेज दें.












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर