Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चोटिया की शहादत राष्ट्र एवं समाज के लिए प्रेरणास्रोत, शहीद राकेश चोटिया को दी श्रदांजलि।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।24 जनवरी 2021।महापुरुष समारोह समिति के बेनर तले आशीष होटल में 24 जनवरी को राष्ट्र के अमर शहीद राकेश चोटिया की शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई । श्रद्धांजलि सभा में खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के अध्यक्ष श्री शिवचंद पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि राकेश चोटिया ने राष्ट्र एवं समाज की रक्षा करते हुए शहादत पाई, उनकी यह शहादत इस क्षेत्र के लिए गौरवशाली एवं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है ।कार्यक्रम में लखीराम सांगवान, मामराज तरड़, शिवलाल मेघवाल, कन्हैयालाल डोटासरा, रामनिवास, दौलतराम, कालूराम प्रजापत, देवीलाल कूकना, श्रवण कुमार, सहीराम ,ओमप्रकाश बाना ,ओ पी प्रजापत ,रामदयाल नायक मनोज जाट ,परमेश्वर प्रजापत, दयालसिंह, किशोर शर्मा आदि गणमान्य लोगों ने चोटिया को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।

error: Content is protected !!