Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

वार्ड नं 38 के भाजपा प्रत्याशी लोकेश गौड़ का कार्यलय उद्धघाटन साथ ही देखे लाइव न्यूज़ की विशेष ग्राउंड रिपोर्ट*

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।21 जनवरी 2021
श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका चुनाव में कालुबास के वार्ड नं 38 के प्रत्याशी लोकेश गौड़ का कार्यलय उद्धघाटन कल शाम को 8 बजे के करीब हुआ भाजपा शहर प्रवक्ता वीनीत तावणियां ने बताया की बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इक्कठा हुए ओर भाजपा नेता रामेश्वरलाल पारीक,एसके सिंधी,रामगोपाल सुथार,कोजूराम सारस्वत,रामलाल सोनी,महेश राजोतिया,भवानी तावणियां आदि नेतागणो की उपस्थिति में ओर वार्ड के पूर्व पार्षद संजय शर्मा,जगदीश प्रसाद तावणियां,गिरधारी माली,राजकुमार माली की अगुनाई में वार्ड के कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ खड़े कर लोकेश गौड़ को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया।

*देखे टीम की विशेष ग्राउंड रिपोर्ट*
श्री डूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ संपादक पवन सारस्वत की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक ये वार्ड भाजपा का गढ़ रहा है भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर मण्डल महामंत्री लोकेश गौड़ का खुद प्रत्याशी के रूप में ये पहला चुनाव है ओर भाजपा नेता व पूर्व पार्षद संजय शर्मा,जगदीश प्रसाद तावणियां,गिरधारी माली,मनीष माली आदि ने भी कार्यकर्ताओ से पढ़े लिखे भाजपा के युवा प्रत्याशी लोकेश गौड़ विजय बनाने हेतु चुनावी मैदान में जुट जाने का आव्हान किया।कल की इस मीटिंग में वार्ड के भाजपा नेताओं ने अपना दम खम दिखाया है।

error: Content is protected !!