Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ ड्यूस बैंक अमेरिका के डायरेक्टर पंकज ओझा का के एस एस ज्वेलर्स में हुआ भव्य स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 जनवरी 2025

श्रीडूंगरगढ़ अपनी जन्मस्थली पधारे ड्यूस बैंक अमेरिका के डायरेक्टर पंकज ओझा,सारस्वत समाज के कोहिनूर बीकानेर से जयपुर जाते समय श्रीडूंगरगढ़ में के एस एस ज्वेलर्स में हुआ स्वागत। के एस एस ज्वेलर्स के डायरेक्टर शिवलाल सारस्वत ने बताया कि की पंकज ओझा का ननिहाल गुसांईसर बड़ा है और बीकानेर में जन्म स्थान है। बैगलोर में इंजीनियरिंग करके अमेरिका में बैंक का डायरेक्टर का समाज के लिए गर्व की बात है पंकज ओझा को तुलछीराम मोट ने साफा पहनाकर स्वागत किया किया। शिवलाल, सत्यनारायण श्रीकृष्ण , पवन कुमार बलबीर,महावीर,बजरंग, कन्हैयालाल, सोहनलाल ओझा,मघाराम ओझा,काशीराम तावनीय ओर सुरेन्द्र चुरा ने माला पहनकर स्वागत किया। पंकज ओझा ने अपनी जीवनी और पढ़ाई ओर व्यापार के बारे में खुल कर चर्चा करी। स्वागत के लिए मोट परिवार उदरासर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!