Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ग्राम विकास अधिकारी निलंबितः नियम विरुद्ध पट्टे जारी कर दिए, जांच में आरोप सही पाए गए, सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 जनवरी 2025

नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने की जांच सही पाए जाने पर एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि पूगल के कृष्णनगर के ग्राम विकास अधिकारी देवराज सिंह के विरूद्ध बीकानेर पंचायत समिति के मूंडसर पदस्थापन अवधि में पंचायती राज अधिनियम 1996 के नियम 157(1) के अन्तर्गत नियम विरूद्ध पट्टे जारी करने की शिकायत प्राप्त हुई।

जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर जिला परिषद ने 22 जनवरी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में देवराज सिंह ने सोमवार को जवाब प्रस्तुत किया। स्पष्टीकरण में सिंह ने जारी पट्टों को पंचायती राज अधिनियम 1996 के नियम 157 (1) के अन्तर्गत नियम और प्रावधान अनुसार जारी किया जाना साबित नहीं कर पाए। जवाब से स्पष्ट हुआ कि मौके पर खाली जमीन के नियम विरुद्ध पट्टे जारी किये गये है। इसके मद्देनजर देवराज सिंह द्वारा गंभीर अनियमितता के लिए उनके विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1658 के नियम 16 के अन्तर्गत कार्यवाही प्रारम्भ की गई है। साथ ही राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय पंचायत समिति खाजूवाला रहेगा।

इसी प्रकार नापासर-जसरासर हाइवे पर ग्राम पंचायत की खाली जमीन पर नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के फलस्वरूप सरपंच केसरमल मूंड के विरुद्ध भी राजस्थान पंचायती राज अधिनियम की धारा 38 केतहत अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की गई है। बीकानेर के विकास अधिकारी को यह पट्टे निरस्त करने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही भविष्य में इस भूमि पर कोई निर्माण कार्य नहीं हो, इसके लिए पाबंद किया गया है।

error: Content is protected !!