Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पौत्री की बनोरी घोड़ी पर बिठा कर निकाली,समाज में दिया बराबरी का संदेश पढ़े क्षेत्र की जागरूकता की खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 जनवरी 2025

ग्राम पंचायत सुरजनसर से पूर्व सरपंच श्री मति शांति देवी सोनी पत्नी भेराराम सोनी ने अपनी पोत्री निशा सोनी की घोड़ी पर बंदोरी निकालकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। धीरदेसर पुरोहितान निवासी पूर्व सरपंच परिवार ने आड़सर पुरोहितान भवन से बेटी को घोड़ी पर बिठाकर बंदोरी निकाली। पूर्व सरपंच के दोहिते मोहित सोनी लावट ने बताया कि बेटे बेटी के भेदभाव को दूर करने के लिए ननिहाल से एक अच्छा कदम उठाया है। निशा की शादी 18 जनवरी को है।आस पास के गाँवो में बेटियों के लिए अच्छा संदेश देने के लिये बनौरी निकाली।

निशा के फूँफा जी राकेश सोनी (राजकीय आयुर्वेदिक ओषधालय पूर्व उपवैद्य) और रामअवतार सोनी, (अधीक्षक, नागौर डाकघर) ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान को सराहनीय बताया और हर गांव परिवार में बेटियों को सशक्त बनाने के लिये प्रेरित किया।

error: Content is protected !!