श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 जनवरी 2024
श्रीडूंगरगढ़ अवैध कब्जों को लेकर लगातार क्षेत्रवाशी परेशान हो रहे है।चाहे वो नगरपालिका हो या ग्रामीण क्षेत्र हो।अवैध कब्जों को शीलाशिला इस प्रकार चल रहा है जहां दिखी खाली सरकारी भूमि वहां बना रहे है अवैध कब्जे। शहर में धोलिया रोड़ पर स्थित जीएसएस के सामने बने सरकारी भेड़िया दफ्तर के सामने खाली पड़ी भूमि में लोग अवैध कब्जे बना रहे है। भेड़िया दफ्तर के भवन के सामने गेट बना है और उनके सामने भूमाफिया इस तरह कब्जे कर रहे।

दफ्तर के सामने खाली पड़ी भूमि पर लोग कचरा ,लकड़ियां, पशुओं का गोबर डाल कर थोड़ा थोड़ा रूप में अपने कब्जे बना लिया हैअगर इस तरह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे बने तो शहर के लिए बड़ी विडम्बना हो सकती है प्रशाशन इस सरकारी भूमि पर बन रहे अवैध कब्जो पर संज्ञान लेवे और भूमाफियों से भूमि खाली करवा कर सरकारी काम में लेवे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।