Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ट्रोमा सेंटर की मांग को लेकर जनआक्रोश सभा के बाद रैली निकाल दी चेतावनी, टायर जला कर किया प्रदर्शन, जल्द निर्माण शुरू नहीं हुआ तो घेरेगें जिला मुख्यालय।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 जनवरी 2025

श्रीडूंगरगढ में दो वर्ष पहले घोषित किए गए ट्रोमा सेंटर के निर्माण को जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में जनआक्रोश एवं चेतावनी सभा का आयोजन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर किया गया।

।सभी वक्ताओं ने एक स्वर में दानदाता परिवार के तैयार होने के बाद भी स्थानीय राजनैतिक स्वार्थ पुरा करने के लिए स्थानीय विधायक एवं स्थानीय प्रशासन पर ट्रोमा सेंटर के निर्माण में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया एवं रोष जताया। सभा के बाद सभा स्थल से घूमचक्कर तक जम कर नारेबाजी के साथ आक्रोश रैली निकाली गई एवं रैली के बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाना की अगुवाई में आयोजित इस जनआक्रोश सभा को देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, सिद्ध युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवाननाथ सिद्ध, कांग्रेस सेवादल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विमल भाटी, पूर्व प्रधान सुरजमल भूंवाल, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, पूर्व उप प्रधान केशराराम गोदारा, रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, लखासर सरपचं प्रतिनिधि गोर्वधन खिलेरी, सोहनलाल महिया, आदि ने भी संबोधित किया। ट्रोमा के निर्माण की मांग को लेकर तीन महिनों से धरने पर बैठने वाले नागरिकों का सभा के दौरान सम्मान किया गया एवं धरनार्थियों की और से आशीष जाड़ीवाल, हरि सिखवाल, राजेन्द्र स्वामी ने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधनों में स्थानीय विधायक के खिलाफ जम कर रोष जताया।

ये भी रहे मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़। धरने पर वक्ताओं के साथ साथ धीरदेसर चोटियान सरपचं रामचंद्र चोटिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि टेमूराम मेघवाल, ठुकरियासर सरपंच पुत्र, पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा, धर्मपाल बागंडवा, श्रवणराम भामूं, डालूराम सिंवर, चांदराम चाहर, शेराराम चोटिया, राजाराम गोदारा, अयुब दमामी, गोल्डन तंवर, सहीराम भूंवाल, जिला कांग्रेस नेता सांवरमल भादू, मनीष डूडी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सभा का संयोजन यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने किया एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

दिया ज्ञापन, ये शामिल रहे वार्ता में।

श्रीडूंगरगढ़। जनआक्रोश सभा, रैली, टायर जला कर प्रदर्शन के बाद चेतावनी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में आंदोलनकारियों की और से हरिराम बाना, बिशनाराम सिहाग, भगवाननाथ सिद्ध, सुरजाराम भूंवाल, हेतराम जाखड़, श्यामसुंदर आर्य, भागूराम सहू, हरि सिखवाल, राजाराम गोदारा आदि शामिल रहे एवं दूसरी और प्रशासन की और से उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, थानाधिकारी इंद्रकुमार, तहसीलदार कुलदीप मीणा शामिल रहे। अधिकारियों ने स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने की बात कही एवं जल्द से जल्द निर्माण शुरू करवाने हेतू प्रयासरत होने की बात कही।

घेरेगें जिला मुख्यालय, किसान आंदेालन के समर्थन में ट्रेक्टर रैली की अपील।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़। बुधवार को जन आक्रोश सभा के बाद आंदोलनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए जल्द ट्रोमा निर्माण शुरू नहीं करवाने पर जिला मुख्यालय घेरने की चेतावनी दी। साथ ही सभा के दौरान किसान आंदोलन की चर्चा हुई एवं युवा नेता हरिराम बाना ने क्षेत्र के सभी किसानों से किसान आंदोलन के सर्मथन में आगामी 26 जनवरी को अपने अपने गावं में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद अपने अपने स्तर पर ट्रेक्टर रैली निकाल कर आमरण अनशन पर बैठे किसानों को अपना सर्मथन देने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!