Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ एबीवीपी की नगर इकाई की भाषण प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।शिक्षा को ग्रहण कर जीवन में आगे पढ़ने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 जनवरी 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बीकानेर की नगर इकाई श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में युवा सप्ताह के तहत ‘विवेकानंद जी के सपनों का भारत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता रखी गई। जिला संयोजक पुनीत शर्मा स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं को ग्रहण कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। खेलो भारत की प्रांत सह संयोजक कृष्णा प्रजापत ने बताया की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता सुथार, द्वितीय स्थान जयश्री सुथार,तृतीय स्थान पलक भाटी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज संचेती रहे। जिन्होंने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रणजीत बावरी ,भाग संयोजक प्रवीण गोसाई ने कहा स्वामी विवेकानंद जी के आचरणों में चलने वाला प्रत्येक परिषद के कार्यकर्ता विवेकानंद है ,नगर सह मंत्री रामकरण नायक, इकाई सचिव दानाराम, रणजीत,पुष्पेंद्र,सुशील,माया,कृष्णा ,नैना,धन्नी,अंजू,जितेंद्र,श्रवण,सीताराम, सुमन,सरोज,प्रियंका भागीरथ जी प्रजापत, बजरंग जी प्रजापत,चेतन राम प्रजापत ,ताराचंद,मुकेश नाई आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!