श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 जनवरी 2025
पूर्व प्रधान दिवंगत दानाराम भाम्भू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में 5 जनवरी, रविवार को एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में विशाल श्रृद्धाजंली सभा रखी गई । जिसमें दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर भाम्भू को श्रृद्धाजंली दी गई । इस अवसर पर छात्रावास में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं शराब बन्दी व नशा बन्दी हेतु छात्रावास से उपखण्ड कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को दिया गया । जिसमें सैंकड़ो लोगों की भागीदारी रही । सभा को सम्बोधित करते हुए विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि भाम्भू समाज में ईमानदार व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होंने लोककल्याण की भावना से समाज की शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया । वे आजीवन गरीबों एवं किसानों के लिए संघर्षरत रहे । ऐसा महान व्यक्तित्व हम सब के लिए अनुकरणीय है । पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी, कांग्रेस नेता अतुल डूडी, पूर्व प्रधान भागुराम सहू, साहित्यकार श्याम महर्षि, भीखाराम सांगवा, डॉ एम पी बुडानिया, तुलछीराम गोदारा, तुलसीराम चोरडिय़ा, श्रीगोपाल राठी, नोरंगलाल वर्मा, कुम्भाराम सिद्ध, लक्षणराम खिलेरी, डॉ चेतन स्वामी, हेतराम जाखड़, डॉ विवेक माचरा, प्रभुराम बाना, सोहन गोदारा, कन्हैयालाल सिहाग, कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया, विमल भाटी सहित सभी वक्ताओं ने कहा कि भाम्भू का जीवन ईमानदारी, शिक्षा व नशा मुक्ति की प्रेरणा रहा । कार्यक्रम में चेतराम थालोड़, दयाराम गोदारा, हड़मानाराम भाम्भू, चन्द्राराम आर्य, चाँदराम चाहर, कानाराम तरड़, सोहनलाल ओझा, राधेश्याम सरस्व, रामचंद्र राठी, जेठाराम भाम्भू, पुरखाराम सहू, इमिलाल गोदारा, मोहनलाल भादू, सुभाष पुनियाँ, पूनम नेण, मदनलाल मेघवाल, महावीर माली, नेताराम गोदारा, हरिराम गोदारा, आदूराम जाखड़, जिज्ञासु सिद्ध, बालाराम मेघवाल, सत्यदीप, बजरंगलाल सेवग, विजयराज सेवग, पी आर गाँधी, संवाददाता बन्धुओं सहित सैंकड़ो लोगो ने जनप्रिय नेता भाम्भू को श्रंद्धाजलि दी । श्रंद्धाजलि सभा एवं नशा मुक्ति पैदल मार्च का संचालन सुशील सेरडिया ने किया । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू द्वारा आभार ज्ञापित किया गया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।