श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 दिसंबर 2024
आज मुख्यमंत्री निवास पर बीकानेर संभाग के साथी मंत्रीगण एवं विधायकों के साथ माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक मे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र के विकास कार्यों, जन-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और आगामी परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान करने मांग की।विधायक सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सर्वांगीण विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में भी अनेक विकास कार्य प्रगति पर है। विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में विकास कार्यों की कार्य योजना बनवाकर विकास कार्य करवाने की मांग की।
सरकार बनाये ट्रॉमा सेंटर
विधायक सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर व उप जिला अस्पताल के लिए सरकारी बजट का आवंटन किया जाए। दानदाताओं द्वारा लंबे ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लंबे समय तक अटका कर रख दिया गया है। सरकार स्वयं इसका निर्माण जल्द से जल्द करे जिससे आमजन को फायदा हो सके।
मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र के ये उठाये मुद्दे
श्रीडूंगरगढ़ की चारों ओर बाईपास रिंग रोड का निर्माण करवाया जाए।
श्रीडूंगरगढ़ में गहन सर्वेक्षण के साथ ड्रेनेज योजना का कार्य करवाया जाए। शहर व गांव में नहरी पेयजल की आपूर्ति हेतु योजनानुसार कार्य हो। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विभाग के कोने पर 7 बीघा भूमि में प्राइवेट व सरकारी बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाए।नेशनल हाईवे 11 से श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के बाहर से बाईपास का निर्माण हो। पूरे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए सीवरेज व पेयजल की कार्य योजना बनवाकर कार्य करवाया जाए। क्षेत्र के कई जगहों पर आर यू बी निर्माण व क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण करवाया जाए।क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं सुचारू बिजली मिले इसके लिए गांव डेलवा, रीडी, ऊपनी, हेमासर में 33/11 के वी जीएसएस स्थापित करवाए जाए। श्रीडूंगरगढ़ में बीहड़ भूमि को मास्टर प्लान की परिरेखा से निकलवाकर औद्योगिक भूमि में परिवर्तन करवाकर रीको के स्थापना करवाई जाए जिससे श्रेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।