Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा की अहम बैठक जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने दिये उमीदवारों को चुनाव जीतने के मूल मंत्र।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।20 जनवरी 2021। भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका प्रत्याशियों के साथ सामूहिक बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने मीटिंग और आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया इस मीटिंग का आयोजन भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए देहात भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने आए हुए सभी प्रत्याशियों को चुनाव की पूरी रणनीति बताई और कहा कि भाजपा का कोई भी प्रत्याशी कमजोर नहीं है व मनोबल से पूर्णता मजबूत है सभी भाजपा उम्मीदवार एकजुट होकर चुनाव लड़े और श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में बीजेपी का बोर्ड बनाएं
नगर पालिका चुनाव संयोजक रामेश्वरलाल पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में आगामी दिनों में वार्ड के सभी कार्यकर्ताओं का अलग-अलग कार्यभार सौंपकर सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड में लगाएं सभी उम्मीदवार वार्डो में डोर टू डोर संपर्क करें और कहा कि श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड निश्चित रूप से बनेगा सहसंयोजक लीलाधर बोथरा ने प्रत्याशियों को सम्पर्क करने के तरीके बताते हुए चुनाव सम्बधित जानकारी दी ।
बैठक में आए हुए सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी राय रखी और अपने जो सवाल थे वह वरिष्ठ पदाधिकारियों से किये

आज की इस बैठक में प्रत्याशी सहित आये कार्यकर्ताओं में शिव स्वामी, हेमनाथ जाखड़,शिव प्रसाद औझा,मानमल शर्मा,विनोद गिरी, अरुण पारीक,जुगल किशोर तावनियाँ,प्रदीप जोशी,महेश राजोतिया,महावीर धामा,आईटी जिला संयोजक कोझुराम शर्मा,रमेश बिहानी,पेमाराम सांसी,अशोक सिंधी,रोशन छिम्पा,सत्यनारायण नाई, शिव प्रसाद तावनियाँ,लोकेश माली,रामेश्वरलाल मेघवाल,विक्रम सिंह,सुजाता बरडिया,कंचन नाई,सुमन प्रजापत सहित सभी 40 वार्डो के पार्टी प्रत्याशी शामिल रहे ।

error: Content is protected !!